नवादा(NAWADA):नवादा पुलिस ने साइबर ठगी करनेवालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.जहां तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये साईबर ठग भोले भाले लोगों से ठगी का काम करते थे.इस बार साइबर अपराधियों ने बैंक खाते में राशि या अन्य लुभावने ऑफर ना देकर महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर लोगों से ठगी का काम शुरु किया था.नवादा साइबर थाने की पुलिस ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के काहुआरा गांव से इन सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से छह मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. जिसमे लेनदेन के ट्रांजैक्शन भी मिले हैं. नवादा पुलिस कार्यालय में मुख्यालय डीएसपी इमरान प्रवेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है.
इस तरह भोले भाले लोगों को ठगते थे साईबर अपराधी
पुलिस ने बताया कि यह सभी साइबर अपराधी ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब एवं प्लेबॉय सर्विस के नाम पर भोले वाले लोगों से संपर्क करते थे.फेसबुक के जरिए यह एड देते थे और लोगों को प्रलोभन देते थे कि यदि महिला प्रेग्नेंट हो गई तो 5 लाख और अगर नहीं हुई तो 50 हजार देने का वादा करते थे. जब कोई महिला या पुरुष तैयार हो जाते थे तो रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर यह साइबर अपराधी 500 से लेकर 20 हजार तक का राशि उनसे ठग लेते थे.इनके झांसे में कई स्थानीय लोग भी आए है. जिसकी शिकायत नवादा साइबर थाने को दी गई है.जहां साइबर थाने के पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच करते हुए छापेमारी कर इन सभी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें पूछताछ में अपराधियों ने क्या कहा
गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार उर्फ पंकज कुमार,भोला कुमार और राहुल कुमार है.सभी काहुआरा गांव के ही रहने वाले हैं. इन्होंने अपने स्वीकृति बयान में बताया है कि सभी लोग मिलकर ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब बेबी बर्थ सर्विस एंड प्लेबॉय सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी का काम करते थे.फिलहाल सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है.आपको बताये कि नवादा में इससे पूर्व इसी तरह की घटना वारसलीगंज मुफस्सिल थाने क्षेत्र में हुई थी. उस वक्त भी ऐसे ही मामले सामने आए थे और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
Recent Comments