पटना(PATNA):बिहार में आज से यानी 12 दिसंबर गुरुवार के दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं, जिसकी कीमत भी जारी कर दी गई है. अगर आप भी बिहारवासी हैं, तो आपको भी ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए और जानना चाहिए कि आपके जिले में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है.आपको बताएं कि पेट्रोल और डीजल की जारी कीमत के मुताबिक बिहार में पेट्रोल की कीमत 106.94 और डीजल की कीमत 93.79 रुपये है. वहीं पटना की बात करें, तो आज डीजल और पेट्रोल की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिसमे पेट्रोल की कीमत 105.73 और डीजल 92.56 रुपये है.
पढ़ें आपके जिले में कितनी बढ़ी कीमत
आज पेट्रोल डीजल की जारी कीमत की बात करें, तो, वैशाली -105.30, गया-106.44, औरंगाबाद-106.67, सिवान-106.36, मुजफ्फरपुर -105.98, भागलपुर-105.95, किशनगंज-106.94, भोजपुर-106.06, बांका-106.31, पूर्णिया-106.94, समस्तीपुर-105.69, दरभंगा-105.73 है.वहीं अगर डीजल की किमतों की बात करें, तो औरंगाबाद-93.44, मुजफ्फरपुर -92.77, पूर्णिया-93.70, वैशाली -92.15, सिवान-93.15, भागलपुर-92.74, दरभंगा-92.54, गया-93.23, मधुबनी-93.03, समस्तीपुर-92.50, किशनगंज-93.79, बांका-93.08 और भोजपुर-92.87 रुपये है.
इस तरह करें पता पेट्रोल डीजल की कीमत
यदि आप भी डीजल और पेट्रोल की कीमतों को जानना चाहते हैं तो अपने मोबाइल फोन में एसएमएस के जरीये पेट्रोल और डीजल की रोजाना की कीमतों को जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल आईओसीएल के ग्राहकों कोड आरएसपी लिखना होगा, और 922 499 2249 नंबर पर मौसेज भेजना होगा,जिससे आप किमत पता कर सकते है. रोजाना सुबह के 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमत जारी किया जाता है.

Recent Comments