मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR): कई बार आपने रुपहले पर्दे यानि फिल्मों में देखा होगा कि जब किसी लड़की की शादी उसके प्रेमी से नहीं करा कर घरवाले जबरदस्ती किसी दुसरे लड़के से उसकी शादी करा देते है, तो यही से फिर तीन जिंदगी के बर्बाद होने का सफर शुरु हो जाता है, जहां शादी के बाद लड़की अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाती है, लेकिन इसके साथ वो गहने कपड़े लेकर भी भागती है, ताकि कुछ दिनों का गुजारा हो सके, लेकिन फिल्मों की कहानी जब हकीकत में दोहराई जाती है, तो मामला ज्यादा ही गंभीर हो जाता है. एक ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता शादी के बाद अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी.
शादी के 15 दिन बाद नवविवाहिता गहने और पैसे लेकर प्रेमी संग हुई फरार
आपको बताये कि ये पूरा मामला मामला काजीमहमदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर मोहल्ला का है. जहां 25 नवंबर को राहुल कुमार की शादी हुई थी,लेकिन शादी के 15 दिन बाद ही सात जन्मों का साथ निभाने का वादा तोड़कर नयी नवेली दुल्हन शादी के गहने और 2 लाख रुपये लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी.वहीं इसके बाद पति राहुल कुमार ने थाना में मामला दर्ज कराया है. राहुल कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी का पूर्व से प्रेम संबंध चल रहा था, अपने आवेदन में पति ने पुलिस को उक्त लड़के का नाम और मोबाईल नम्बर भी उपलब्ध कराया है.
पढ़ें मामले पर डीएसपी ने क्या कहा
मामले की जानकारी देते हुए नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि काजीमहमदपुर थाना में एक आवेदन मिला है, जिसके तहत केस दर्ज कर लिया गया है. लड़की का पहले भी कहीं मोबाइल से बातचीत हो रहा था. हम लगातार अनुसंधान कर रहे हैं, सीडीआर और अन्य के सहारे जल्दी ही हमारी कोशिश है कि हम लड़की को बरामद कर लेंगे.

Recent Comments