बगहा(BAGHA): बगहा के नारायणपुर घाट पर गंडक नदी पार करते वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया.जहां अचानक नदी में बने एक पाया से नाव टकरा गई. इस टक्कर की वजह से नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पर सवार पांच लोग नदी में गिर गए. स्थानीय गोताखोरों की तत्परता से तीन लोगों को बचा लिया गया, लेकिन दो युवक अब भी लापता हैं.
नाव टकराने से पांच लोग लापता
लापता युवकों की पहचान योगेंद्र यादव के पुत्र मुकेश कुमार (25) और कुबेर यादव के पुत्र अजय यादव (18) के रूप में हुई है. मुकेश और अजय खेती करने के लिए नदी पार कर रहे थे, लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. राहत कार्य को गति देने के लिए विशेष रूप से एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया जा रहा है, ग्रामीणों ने नारायणपुर घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने का आरोप लगाया है.
पढें हादसे पर लोगों ने क्या कहा
ग्रामीणों का कहना है कि घाट पर नियमित रूप से इस प्रकार की घटनाओं का खतरा बना रहता है, लेकिन सुरक्षा मानकों की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है. स्थानीय कुंदन कुमार सिंह ने बताया, कि नाव जैसे ही किनारे से खुली अचानक कुहासा होने के कारण पाया से जा टकराई. जिसमें दो लोग लापता है.
इस हादसे के बाद नारायणपुर घाट पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कई ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि नदी में यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं. नारायणपुर घाट पर हादसे के बाद से ही लोगों में डर का माहौल है. इधर परिवारजन घाट पर इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद में कि उनके प्रियजन जल्द सुरक्षित लौट आएं.

Recent Comments