बगहा(BAGHA):बिहार के बगहा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां रामपुर के मोतीपुर पुल रोड पर दो बाइक सवार लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक देर रात बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से दोनों बाइक सवार पुल के नीचे नाले में गिर गए, वहीं पानी होने की वजह से दोनों की मौत हो गई.
पुलिस ने दोनों शव को निकाला बाहर
वहीं सुबह जब लोगों की नजर नाले में तैर रही दोनों लाशों पर गई, तो ग्रामीणों ने 112 की टीम को इसकी सूचना दी. जानकारी के बाद मौके पर 112 की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों ने शव को बाहर निकाला, और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जानकरी के मुताबिक देर रात दोंनों बाइक सवार पुल से गुजर रहे थे, तभी दुर्घटना होने की वजह से दोनों पुल के नीचे नाले में गिर गए और पानी होने की वजह से दोनों ने द तोड़ दिया.वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Recent Comments