पूर्णिया(PURNIYA):प्रयागराज में लगने वाले कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी देनेवाले एक युवक को यूपी पुलिस ने पूर्णिया भवानीपुर के शहीदगंज से गिरफ्तार कर लिया है. धमकी देनेवाले युवक आयुष कुमार जायसवाल कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी दिया था.जिसके बाद से यूपी पुलिस धमकी देनेवाले युवक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई थी. सोशल मीडिया पर नासिर पठान बनकर कुम्भ मेला को उड़ाने की धमकी देनेवाला आयुष कुमार जायसवाल काफी शातिर दिमाग का बताया जा रहा है.
जानें मामले पर पूर्णिया एसपी ने क्या कहा
धमदाहा अनुमंडल की पुलिस आयुष कुमार जायसवाल के संबंधियों के बारे में भी काफी गहराई से जांच मे जुट गई है. इस मामले पर पूर्णिया पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि प्रयागराज में कुम्भ मेला में बम ब्लास्ट कर मेला को उड़ाने की धमकी देने के मामले में आयुष जायसवाल को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.
दो दिन पहले यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं एसपी ने कहा कि गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जांच किये जायेंगे. फेक आईडी बनाकर कुम्भ मेला उड़ाने की धमकी देने को लेकर उसके विरुद्ध यूपी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किया गया था,लेकिन प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि आयुष कुमार जायसवाल ने अपने दोस्तों को फसाने के लिए नासिर पठान बनकर यह साजिश सोशल मीडिया पर रची थी.
Recent Comments