औरंगाबाद(AURANGABAD): औरंगबाद के नबीनगर थाना के वाहन ने एक वृद्ध को धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मंगलवार को दोपहर शहर के पुरानी जीटी रोड पर दानीबिगहा बस स्टैंड स्थित एक वाहन वाशिंग पिट के पास की है.घायल वृद्ध की पहचान शहर के जसोईयां पासवान चौक मिसिर बिगहा निवासी जीतू पासवान(70) के रूप में की गई है.

वृद्ध  की हालत गंभीर

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डायल 112 की पुलिस के सहयोग से घायल को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने वृद्ध को इस कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया क्योकि अस्पताल में हड्डी के डॉक्टर नहीं है.सदर अस्पताल के एकमात्र हड्डी चिकित्सक डॉ. विकास कुमार सोमवार को ही त्यागपत्र दे चुके है. प्राथमिक उपचार करनेवाले चिकित्सक डॉ. देवेश भट्ट के मुताबिक वृद्ध का दोनो पैर और कूल्हा फ्रैक्चर हुआ है.     

परिजनों के पास नहीं इलाज के लिए पैसे

हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है. प्रत्यक्षदर्शी शुभम कुमार और तपेश्वर पासवान ने कहा कि वृद्ध वाशिंग पिट के पास सड़क से गुजर रहे थे. इसी दौरान वाहन चालक ने वृद्ध को धक्का मार दिया. धक्का लगते देख उन्होने शोर मचाकर चालक को रुकने को कहा लेकिन वह भागने की आपाधापी में वृद्ध को रौंदता हुआ फरार हो गया.मुहल्लेवालों ने बताया कि वृद्ध का परिवार बेहद गरीब है. परिवार के लोग मजदूरी करते है.इसी से उनके परिवार का गुजारा चलता है.