TNP DESK: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है. सभी दल अपने-अपने वोट बैंक को एकजुट करने के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं, तो महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर भी रार जारी है. बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर विवाद बढ़ता दिख रहा है. राजद के नेता अब तक कह चुके हैं कि बिहार में महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे. अभी कुछ दिन पहले पटना में महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को को-आर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस के लोग भी यही कहते रहे हैं कि सीएम पर चुनाव के बाद निर्णय लिया जाएगा.
पटना में दिख रहे तरह -तरह के पोस्टर
इधर, बिहार के चुनाव के पहले सीएम के चेहरे को लेकर पटना में एक पोस्टर टंगा दिख रहा है. इस पोस्टर में कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की गई है. महागठबंधन में सीएम का चेहरा कौन होगा, यह अभी तक साफ नहीं है. लेकिन इस पर सियासत तेज दिख रही है. राजधानी पटना में संजीव कुमार सिंह को कांग्रेस का बड़ा नेता बता बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की गई है. इधर, बिहार में चुनाव को देखते हुए सभी दल लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश शुरू कर दी है. राजद की ओर से रविवार को श्री कृष्ण स्मारक भवन सभागार में ताड़ी व्यवसाय महाजुटान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को मिलेगा उद्योग का दर्जा
इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से अलग किया जाएगा. ताड़ी व्यवसाय करने वाले लोगों के ऊपर चल रहे मुकदमों को वापस लिया जाएगा. इसे उद्योग का दर्जा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सरकार में रहने के दौरान कई बार लालू प्रसाद और मैं शराबबंदी कानून से ताड़ी के व्यवसाय को अलग करने की बात की. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिद के कारण यह संभव नहीं हो सका. लेकिन अब हमारी सरकार आई तो तारीख को शराबबंदी से अलग कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उद्योग का दर्जा मिलने से इस व्यवसाय में लगे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी.
राजद नेता उदय नारायण चौधरी की कुर्सी टूट गई और हो गई अफरातफरी
इस कार्यक्रम में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मंच पर बैठे पूर्व विधानसभा स्पीकर और राजद नेता उदय नारायण चौधरी की कुर्सी टूट गई और वह मंच पर गिर गए. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने तत्काल उन्हें उठाया और कुर्सी बदल दी. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों वोट बैंक को अपनी ओर लाने की कवायत में जुट गई है. पटना में बीजेपी की ओर से दलित महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, तो आरजेडी ने पासी महासम्मेलन कर ताड़ी कारोबारियों का महाजुटान किया. इसमें पासी समाज के लोगों को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments