पटना(PATNA): 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई. इसके बाद देश में आक्रोश का माहौल है. हालांकि इस आतंकी हमले के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में जिला में जनसभा को संबोधित किए. प्रधानमंत्री की इस सभा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से अब हमला भी किया जा रहा है. राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर के जरिए जोरदार हमला बोला गया है.

राजद ने पोस्टर के जरिए पीएम  की सभा पर कसा तंज

आपको बताये कि पोस्टर में स्लोगन के रूप में लिखा गया है एक तरफ देश मातम मना रहा है. दूसरी तरफ रैली जनता सब याद रखेगी, साथ ही पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गई है. तस्वीर दिखाने की कोशिश की गई है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किस तरह से खुश नजर आ रहे हैं.

 पढ़ें क्या है पोस्टर के मायने

दूसरी तरफ महागठबंधन के तरफ से निकली गई कैंडल मार्च की तस्वीर रखी गई है. इस तस्वीर में बताने की कोशिश यह की गई है कि गठबंधन के लोग सरकार का साथ देने को तैयार है, लेकिन सरकार सिर्फ चुनावी मूड में ही हर वक्त दिख रही है. यह पोस्टर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के अलावा 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास के साथ पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर लगाया गया है.