धनबाद(DHANBAD) : जन सुराज  पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर महात्मा गांधी की राह पर चलकर, क्या तेजस्वी यादव और पप्पू यादव की राजनीति पर आघात कर दिया है. अथवा प्रशांत किशोर  खुद फंस गए है.  प्रशांत किशोर की  गिरफ्तारी के बाद बाहर  आ गए है. फिलहाल वह अस्पताल में बताये जाते है. दरअसल, 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है. इस चुनाव  को देखते हुए बिहार की विपक्षी पार्टियों के नेता लगातार बीपीएससी  छात्रों के आंदोलन को "हाईजैक" करने की कोशिश में है.  प्रशांत किशोर भी इसी कोशिश में है तो तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने भी यही  सब किया है और कर रहे है.  इधर, सूचना मिली है कि प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है.  पिछले 5-6  दिनों से वह बीपीएससी  की प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितता  के खिलाफ अनशन पर है. बीमारी में भी उनका अनशन जारी है.  सूत्रों के अनुसार सोमवार की रात उनकी तबीयत बिगड़ गई.  मंगलवार की सुबह एक मेडिकल टीम उनके आवास पर पहुंची.  डॉक्टरो  ने उनकी जांच की.  उसके बाद सीधे घर से उन्हें अस्पताल ले जाया गया.  यह भी बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर अभी भोजन नहीं ले रहे है.  सिर्फ पानी पी रहे है.  उनका अनशन जारी है.  उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. 

सोमवार को पुलिस ने गांधी मैदान से प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया था 

 इससे पहले सोमवार को पटना के गांधी मैदान में  धरना दे रहे प्रशांत किशोर को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.  पुलिस उन्हें कुछ घंटे तक पटना के आसपास में  एंबुलेंस में घुमाती  रही.  इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया.  अदालत में उन्हें पीआर बांड  पर रिहा करने का आदेश दिया.  हालांकि प्रशांत किशोर ने सशर्त  जमानत लेने से इनकार कर दिया.  बाद में पुलिस प्रशांत किशोर को लेकर  जेल पहुंची.  लेकिन जमानत की शर्तें हटाए जाने के बाद उन्हें जेल में बंद नहीं किया गया.   प्रशांत किशोर ने दावा  किया कि उनका अनशन  जारी रहेगा और वह वापस धरना पर बैठेंगे.  फिलहाल उनकी तबीयत बिगड़ गई है.  सोमवार को उन्होंने कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी  के नेता चुप है.  उन्होंने कहा कि यह मामला गांधी मैदान से शुरू हुआ तो इसे वही निपटाया जाएगा.  प्रधानमंत्री को भी उन्होंने निशाने पर लिया.  कहा कि प्रधानमंत्री की चुप्पी  भी आश्चर्यजनक है.  

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दूसरी बार 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया है 

इधर, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दूसरी बार 12 जनवरी को बिहार बंद करने का ऐलान किया है.  उन्होंने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात की और परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच की मांग की.  उन्होंने यह भी  बताया कि 9 जनवरी को महागठबंधन के नेताओं के साथ धरना भी दिया जाएगा.  इसके पहले 3 जनवरी को भी पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार बंद बुलाया था.  उन्होंने प्रशांत किशोर पर छात्रों  के मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया.  कहा कि प्रशांत किशोर ने छात्रों  के मुद्दे को खत्म कर दिया है.  वह सिर्फ अपने चेहरे की राजनीति कर रहे है.  पप्पू यादव ने सलाह दी है कि प्रशांत किशोर छात्रों को आंदोलन करने दे.  उनके आंदोलन को खत्म नहीं करे.  इधर,  परीक्षा की मांग को लेकर प्रशांत किशोर के अनशन से लेकर जेल जाने तक के सफर को तेजस्वी यादव ने एक फिल्म बताया है.  उन्होंने कहा कि आप लोग भी इस फिल्म को जरूर देखिये.  फिल्म में निदेशक, फाइनेंसर, एक्टर और वैनिटी वैन भी है.  इसके पीछे कौन लोग हैं, यह सब क्यों कराया जा रहा है, यह बातें  बिल्कुल साफ है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो