पटना(PATNA): बिहार चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने देश में जातीय जनगणना कराने की घोषणा की है, जिसके बाद  बिहार की सियासत गर्म हो गई है.सभी राजनीतिक दल जातीय जनगणना को लेकर अपनी जीत बता रही है.विधानसभा चुनाव में अभी 7 महीना का वक्त है चुनाव से पहले तेजस्वी यादव पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे है. चुनाव की घोषणा से पहले तेजस्वी यादव ने अपना एजेंडा भी लगभग सेट कर लिया है.

तेजस्वी यादव ने कहा ये तो शुरुआत, पिक्चर अभी बाकि है

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जातीय जनगणना तो शुरुआत है पिक्चर अभी बाकी है,उन्होंने लिखा है कि पिछड़ों अति पिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र की लड़ाई लड़ेंगे.निजी क्षेत्र में आरक्षण की भी मांग, ठेकेदारी में आरक्षण, न्यायपालिका में आरक्षण, मंडल कमीशन की शेष सिफारिश को लागू करने की मांग आबादी के अनुपात में आरक्षण देंगे.बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, के साथ बिहार के लिए विशेष पैकेज को लेकर एजेंडा सेट किया है.

सरकार को घेरने की प्लानिंग में तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने ये भी लिखा है कि उच्च मानसिकता के क्षमता विरोधी संकीर्ण और नकारात्मक संघी भाजपाई ,इस पर भी हमें गाली देंगे, लेकिन बाद में बेशर्म हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टर स्टॉक कहेंगे, कितने खोखले लोग हैं,यानि तेजस्वी यादव चुनाव से पहले पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रहे हैं सरकार को घेरने की पूरी प्लानिंग भी की है.