TNP DESK- बिहार में चुनाव है, ऐसे में तेजस्वी यादव पर हमले तेज कर दिए गए है.  तेजस्वी यादव को लगातार विकास के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती दी जा रही है.  यह  चुनौती राज्य के मंत्री भी दे रहे हैं तो केंद्र के मंत्री भी.  मतलब कहा जा सकता है कि बिहार अब पूरी तरह से चुनावी मोड में जा रहा है.  बिहार पर  केंद्र सरकार की नजर गड़ी  है. सरकार को रीपिट कराना एनडीए के लिए चुनौती है.  केंद्रीय रेल मंत्री भी बिहार के दौरे पर है.  सभी दलों के बड़े- छोटे नेता बिहार का दौरा कर रहे है.  

स्वास्थ्य मंत्री का बयान  ही अब उनपर भारी पड़ गया 

इधर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का एक बयान ही उनपर   भारी पड़ गया है.  तेजस्वी यादव ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंच लगवाए, समय और दिन बताएं, हम बहस को आ जाएंगे.  जब विधानसभा में जवाब देना होता है तब तो बोलते नहीं और बाद में अनर्गल बातें कहते है.  बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई जब स्वास्थ्य मंत्री थे, तो कोई काम नहीं किया.  मंगल पांडे ने यह भी चुनौती  दी थी कि तेजस्वी यादव खुले मंच पर आकर बहस  करें और बताएं कि उन्होंने क्या काम किया है? 

मंच ,स्थान और तिथि तय करे मंत्री जी 

इसी चैलेंज को स्वीकार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि समय ,तिथि और मंच तय करें मंत्री जी , मैं बताऊंगा कि मेरे कार्यकाल में क्या-क्या काम हुआ है.  तेजस्वी यादव ने कहा है कि  हकीकत है कि अस्पताल में चूहा घूम रहे हैं, लोगों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं, माफिया बेड बेच रहे है.  तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को गंभीरता से काम करना चहिये.  स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों का भी दौरा करना चाहिए.  हमने अस्पताल नहीं आने वाले 700 डॉक्टर को बर्खास्त किया था.  आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ था.  500 से अधिक दवाएं निशुल्क देने की शुरुआत की थी. अभी की सरकार स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने की दावा करती है, लेकिन मधेपुरा, पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थिति की जानकारी उन्हें देनी चाहिए.  जब मान्यता समाप्त होने की बात आती है, तो कर्मचारी बहाल कर दिए जाते है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी तेजस्वी यादव  को दे दी चुनौती 
 
 इधर, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी तेजस्वी यादव को चुनौती  दी है.  उनका कहना है कि बिहार की  किसी भी भूमि पर विकास के मुद्दे पर बहस करने को तैयार हो जाएं तेजस्वी यादव.   हमारी पार्टी का कोई भी एक जिला अध्यक्ष हर विषय पर बहस को तैयार है, लेकिन तेजस्वी यादव में यह क्षमता नहीं है कि वह हमारे जिला अध्यक्ष से विकास के मुद्दों पर विशेष बहस कर सके. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो