पटना(PATNA):दिल्ली से पटना पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मणिपुर हिंसा के बाद NPP ने पार्टी में भारतीय जनता पार्टी से समर्थन लिये जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के साथ कोई रह हीं नहीं सकता है.सरकार में रहकर बीजेपी दोहन करती है ब्लैकमेल करती है.और जहां तक बिहार की बात की जाए तो आप देख ही रहे हैं कि नीतीश कुमार जी किस तरह से यहां परेशान है.

पढ़ें बिहार के 4 सीटों के उपचुनाव पर क्या कहा

 वहीं झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं गए. जिसका जवाब देते हुए कि अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि क्या चुनाव प्रचार करने जाएंगे. वह अंदर अंदर कितना दुखी हैं यह तो वही जानते हैं.बिहार की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट के बारे में कहा कि देख लीजिए हम लोग 4 सीटों पर जीत रहे हैं.23 तारीख का इंतजार कीजिए. भाजपा सहित एनडीए का सिर नीचे होगा.

पढ़ें शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर क्या कहा

शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है.कोई पठन-पाठन का काम बिहार में हो नहीं रहा है. बिहार लोगों को शिक्षित करने के लिए जाना जाता था. नालंदा जैसा विश्वविद्यालय था.‌ लोग यहां पढ़ने आया करते थे. अब यहां से दुनिया भर में लोग पढ़ने जा रहे हैं.आप ही समझ लीजिए.