पटना(PATNA): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर एक विवादिय बयान दिया है. लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर जोरदार हमला बोला है. मंगलवार को जब इनसे महिला संवाद यात्रा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आंख सेंकने जा रहे है, जाने दीजिए, जब ये आंख सेंक लेंगे, तब अपनी सरकार बनाने की सोंचेगे.
अगले साल होगा बिहार विधानसभा का चुनाव
बिहार के सीएम नीतीश कुमार बिहार में महिलाओं के हित में महिला संवाद यात्रा निकालने जा रहे है, जिसका उन्होने ऐलान किया है. आपको बताये कि अगले साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसकी तैयारी में अभी से ही सभी राजनितिक पार्टियां जुट गई है.
पढ़ें ममता बनर्जी के मामले पर क्या कहा
वहीं जब लालू प्रसाद यादव से पूछा गया कि ममता बनर्जी कह रही है कि उन लोगों को इंडिया गठबंधन की बागडोर सौंप दिया जाएं, तो वो लोग इसे चला लेंगे, इस पर उन्होने कहा कि हां दे दो चलावे, इससे क्या दिक्कत है.

Recent Comments