पटना(PATNA):पटना के दानापुर में सेना में टेटोरियल आर्मी भर्ती प्रक्रिया के पांचवे दिन बिहार के प्रतिभागी भर्ती होनी है.जिसको लेकर शुक्रवार की शाम से ही भारी संख्या में पूरे बिहार से अभ्यर्थी जुटने लगे.अभ्यर्थियो से भर्ती स्थल से लेकर आसपास मे भारी संख्या भीड़ जुट गई. पुरा करियप्पा ग्राउंड भर गया.अभ्यर्थियो के भीड़ को देख प्रशासन तैयारी मे जुट गया.भर्ती को लेकर बिहार के विभिन्न जिलो से हजारो हजार की संख्या मे अभ्‍यर्थी सैनिक चौक स्थित करियप्पा ग्राउंड पहुंचे.ग्राउंड के साथ आस पास मे अभ्यर्थी की भीड़ लग गया है. जिसे जहा जगह मिल रहा वही बैठकर इंतजार कर रहे.

आर्मी भर्ती प्रक्रिया के पांचवे दिन हुआ जमकर हुआ हंगामा

 वहीं आपको बताये कि कुछ लोग ग्राउंड के भर जाने के बाद भी किसी तरह स्थान बनाने के प्रयास करने लगे.अधिक भीड़ होने की वजह से सुरक्षा में लगे. कर्मियों को उनको संभालना मुश्किल होने लगा.शनिवार की अहले सुबह जब भर्ती प्रकिया शुरू हुई तो ग्राउंड क्षमता के हिसाब से अभ्यर्थियों को ग्राउंड पर भेज दिया.जिसके बाद सैनिक चौक पर इक्कठा हुए अन्य अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया.जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन और सैन्य अधिकारियों द्वारा उन्हें समझाने की कोशिश की जाने लगी, लेकिन अभ्यर्थी हंगामा करते रहे.

 मामला शांत करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां

वहीं सेना भर्ती कार्यालय के तरफ बिहार के सभी जिलों के अभ्यर्थी दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर में पहुंच गए. जिसके बाद भीड़ इतना इकठ्ठा हो कि हजारों बाकी संख्या में आये युवक आक्रोशित हो गए और भर्ती का चल रही प्रक्रिया में  जाने के लिये उतारू हो गए. जहां कन्ट्रोल से बाहर हो गया.भीड़ को हटाने के लिये पटना सिटी एसपी S R सरथ ने कई थानों की पुलिस बल बुलाकर भीड़ को हटाने की कोशिश करते हुए लाठी भी चटकाया.