टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर को लेकर चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है.  6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतों की गिनती होगी. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगी. चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए नामांकन, मतदान और नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुल 40 सीट आरक्षित’ रहेंगी. जिसमें SC के लिए 38 और ST के लिए 2 आरक्षित रहेगी. चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बिहार में कुल वोटर7.43 करोड़ हैं. जिसमें 14 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे’. जबकि कुल पुरुष मतदाता 3.92 लाख, जबकि कुल महिला मतदाता 3.50 लाख अपने मताधिकार को प्रयोग करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कूल 90712 बूछ बनाए जाएंगे.  

बताते चलें कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान तीन चरणों में हुआ था. पहला चरण 28 अक्टूबर, 2020 को, दूसरा चरण 3 नवंबर, 2020 को और तीसरा चरण 7 नवंबर, 2020 को हुआ था. मतगणना 10 नवंबर, 2020 को हुई थी. राज्य के कुछ हिस्सों में शुरुआती नक्सली और सुरक्षा चिंताओं के कारण 2020 के चुनाव तीन चरणों में कराना आवश्यक समझा गया था.