पटना(PATNA): बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से भी छुपी नहीं है. यहां के अलग-अलग जिलों से आए दिन सरकारी अस्पताल की बदहाली की तस्वीर सामने आती रहती है. एक बार फिर राजधानी पटना के पालीगंज बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दुःखद तस्वीर सामने आई है. जहां विधि व्यवस्था में कमी के कारण मरीजों की आशियाना पेड़ बन चुका है. वहीं मरीजों के बेड के नीचे पानी जमा होने से मरीजो को परेशानी बढ़ गयी.

नशबंदी कराने गई महिलाओं का पेड़ के नीचे लगाया गया बेड

जानकारी के अनुसार इलाके में ठंड बढ़ चुकी है. शाम होते ही लोगों को कंबल तथा स्वेटर का सहारा लेना पड़ रहा है. इसी बीच पटना जिले के पालीगंज बाजार स्थित प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र में बुधवार को नशबंदी कराने के लिए महिलाएं जुटी थी. उन महिलाओं ने भवन के बाहर पेड़ के नीचे बेड पर नजर आया. उनके बेड के नीचे पानी जमा थी. समझा जा सकता है कि ठंड के मौसम में बेड को ऐसे स्थान पर लगाया गया था जिसके नीचे पानी जमा थी तथा ऊपर से पेड़ की छाया थी, न तो उन मरीजों को धूप की गर्मी मिल पा रही थी न ही ठंड से राहत.

ठंड से मरीजों को हो रही है परेशानी

वहीं यहां बैठी महिला मरीजों ने बताया कि हमसभी नशबंदी कराने आये हैं, लेकिन बैठने के लिए बेड को ऐसे स्थानों पर लगाया गया है, जहां सिर पर पेड़ की छाया तो बेड के नीचे पानी जमा है. जिससे ठंड महसूस हो रही है. वहीं कुछ लोगो ने बताया कि यहां कोई देखरेख करनेवाला नहीं है. पानी की टंकी भरने के लिए मोटर चालू करके छोड़ दिया गया है. जिसकी वजह से पानी की टंकी भरकर एक घण्टे से पानी इधर उधर गिर रहा है. सभी स्वास्थ्यकर्मी और पदाधिकारी देख रहे है लेकिन किसी ने अब तक ध्यान नहीं दिया. यहां तक कि पीएचसी प्रभारी ने भी इसपर ध्यान नहीं दिया.