नालंदा(NALANDA):बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छुपी हुई नहीं है. आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से ऐसी तस्वीर सामने आती है जहां एंबुलेंस नहीं मिलने या अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं होने की वजह से लोगों की जान चली जाती है. वहीं ताजा मामला बिहारशरीफ जिले से एक बहुत ही दुखद तस्वीर सामने आई है. जहां एम्बुलेंस नहीं मिलने पर ठेले पर पोस्टमॉर्टम के बाद शव को ले जाया गया
परिवार वालों ने बताया कि बिहार थाना क्षेत्र के थवई मोहल्ला निवासी मो सदरुल होदा के 19 वर्षीय पुत्र अरशद की मौत इलाज के दौरान पावापुरी मेडिकल कॉलेज हो गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल लेकर आए थे.पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मांग की मगर किसी ने उसकी सहायता नहीं की तब मजबूरन शव को ठेले से लेकर गए.
पढ़ें क्या कहता है अस्पताल प्रबंधन
मॉडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ कुमकुम ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जाएगी उन्होंने कहा कि अस्पताल में शव वाहन मौजूद रहता है.जब भी लोग शव वाहन की मांग करते है उन्हें शव वाहन मुहैया कराया जाता है. किस स्थिति में शव वाहन नहीं दिया गया इसकी जांच करायी जाएगी ताकि दुबारा ऐसा ना हो.
Recent Comments