पटना(PATNA):माई बहन मान योजना" के तहत हर महिला को हर महीने 2500 दिए जाएंगे. इस तरह एक साल में 30 हजार और पांच साल में कुल 1.50 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी.तेजस्वी ने आरोप लगाया कि उनकी घोषणा के बाद मौजूदा सरकार घबरा गई और जल्दबाजी में महिलाओं को 10 हजार देने की घोषणा कर दी, जो व्यवहारिक नहीं है. उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में आएंगे तो जनता को सच्चा लाभ मिलेगा.

तेजस्वी यादव ने लोगों से किया ये वादा

आगे कहा कि मोदी सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाकर 1200 कर दी है, जबकि उनकी सरकार बनने पर लोगों को सिर्फ 500 में सिलेंडर मिलेगा साथ ही उन्होंने वादा किया कि हर परिवार को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. तेजस्वी ने कहा उनकी योजनाओं की नकल कर वर्तमान सरकार ने केवल 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है.

 जब सरकार बनेगी तो MAA योजना लाएंगे.

M से मकान सभी को मकान मिलने चाहिए.

A से अन,A से आमदनी 

जब सरकार बनेगी तो BETI योजना लाएंगे.

B से बेनिफिट 

E से एजुकेशन

T से ट्रेनिंग

I से इनकम

बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है

 तेजस्वी यादव ने महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान कहा कि बिहार में महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाने और उन्हें निर्णय लेने की प्रक्रिया में शामिल करने की लगातार कोशिश की जा रही है.उन्होंने कहा, आप लोगों की वजह से घर चलता है, लेकिन आपकी तकलीफें कोई नहीं सुनता.बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है, यहां रोजगार नहीं है.महंगाई इतनी बढ़ गई है कि महिलाएं अपनी पसंद की चीज़ें तक खरीद या खा नहीं सकती. दिल पर हाथ रखकर बताइए, क्या महंगाई बढ़ी है या नहींतेजस्वी ने याद दिलाया कि उनकी सरकार जब 17 महीने के लिए सत्ता में आई थी, तब 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई, उन्होंने कहा कि उस दौरान हर जिले में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए.महिलाओं ने संवाद के दौरान शिकायत की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले 20 साल से सत्ता में हैं, लेकिन वृद्धावस्था पेंशन की राशि सिर्फ 400 ही दी जाती रही.

पढे आगे तेजस्वी यादव ने क्या कहा

इस पर तेजस्वी ने कहा, “हमने वादा किया था कि पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 करेंगे. अगर मैंने यह मुद्दा नहीं उठाया होता, तो नीतीश जी आज भी 400 ही देते,लेकिन हमारे दबाव की वजह से उन्होंने इसे 1100 कर दिया. यह ताकत तेजस्वी की नहीं, बल्कि आप सबकी ताकत है, जो आपने मुझे दिया है.