पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. 1991बैच के IPS अधिकारी को बिहार की कमान दी है.आईपीएस विनय कुमार को नया DGP बनाया गया है. इसे लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गई है. अगर देखे तो विनय कुमार ए तेज तरार आईपीएस अधिकारी है. साथ ही सीनियर और अनुभव है. जिसे देखते हुए बिहार में अब पुलिस महकमे की काम इनके हाथ में दी गई है. विनय कुमार का कार्यकाल दो वर्ष का होगा. इससे पहले आर एस भट्ठी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद आलोक राज को डीजीपी का प्रभार दिया गया था. वे डीजी निगरानी के साथ साथ डीजी पुलिस के चार्ज मे थे.


Recent Comments