गोपालगंज (GOPALGANJ): बिहार के गोपालगंज जिले में इन दिनों अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. जहां अपराध का ग्राफ इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि यहां बहू बेटियां भी सुरक्षित नहीं है. गोपालगंज में बीते दिन यूपी से यी एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था, जहां चार दरिंगों ने लड़की के साथ दरिंदगी की. वही अब अपराध को देखते हुए गोपालगंज पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गयी है. जहां बीते सोमवार की देर रात अलग-अलग मुठभेड़ों में रंगदारी और सामूहिक बलात्कार के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गोली मारकर घायल कर दिया है.
रंगदारी मामले में पुलिस ने किया पहला एनकाउंटर
आपको बतायें कि पहली मुठभेड़ मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में हुई, जबकि दूसरी कुचायकोट थाना क्षेत्र के चंवर इलाके में हुई. जहां पुलिस ने मंगलम ज्वेलर्स के मालिक प्रवीण सोनी से रंगदारी मांगने के मामले में फरार अपराधियों की खोज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते की है. आपको बताये कि सोमवार की रात सूचना मिली कि अपराधी रंगदारी की पहली किश्त लेने पहुंचे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने घेराबंदी की, और मुठभेड़ में आयुष कुमार नाम के अपराधी के पैर में गोली मार दी, जबकि दो फरार हो गए. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गैंगरेप मामले में हुआ दुसरा एनकाउंटर
वहीं दुसरी मुठभेड़ कुचायकोट थाना क्षेत्र में हुई है. जहां पुलिस ने सासामुसा स्टेशन पर यूपी से इलाज कराने आई युवती से गैंगरेप के मामले में फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की. जहां चंवर इलाके में अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी गैंगरेप के तीन आरोपी करीमन कुमार, अभिषेक कुमार और सोनू कुमार पैर में गोली मार दी. पुलिस की मानें तो अभिषेक को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन छापेमारी के क्रम में वह पुलिस से हथियार छीनकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग की.
साल 2025 में अब तक 7 एनकाउंटर कर चुकी है गोपालगंज पुलिस
पुलिस ने घटनास्थल से देसी कट्टा, रिवाल्वर और कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं घायल अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि सभी अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों की मानें को साल 2025 में अब तक गोपालगंज में 7 मुठभेड़ हो चुकी है. जिनमें एक अपराधी मनीष यादव की मौत भी हो चुकी है. वहीं पुलिस की कार्रवाइयों से अपराधियों में दहशत है.
Recent Comments