मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां सड़क दुर्घटना में दो दोस्तों के मौके पर मौत हो गई. आज मुज़फ़्फ़रपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में बेहिसाब स्पीड से कार चलाना चार दोस्तों को महंगा पड़ गया. जहाँ सड़क दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

जेसीबी से काटकर शव को बाहर निकालना पडा

वैसर दुर्घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जानकारी के मुताबिक कार इतनी तेज थी कि सड़क किनारे लगे एक पेड़ को तोड़ते हुए नीचे खेत मे गिर गई, जिसकी वजह से जेसीबी से काटकर शव को बाहर निकालना पडा.

पढें ग्रामीण एसपी ने क्या कहा

ग्रामीण एसपी विद्यसागर ने बताया कि घटना करीब साढ़े बारह बजे की है.जैतपुर थाना इलाके के पोखरैरा में तेज स्पीड से जा रही कार पेड़ को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई.इसमे बिट्टू कुमार और उज्जवल नाम के युवकों की मौत हो गयी है. दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  प्रशासन की तरफ से उस जगह धीमी गति से चलने का बोर्ड लगाया जाने का विचार चल रहा है ताकि दुर्घटना में कमी हो.