TNP DESK- भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर से निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी की टीम ने खगड़िया जिले के महिला एसआई सीमा कुमारी और एक चौकीदार को 20 हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
निगरानी विभाग को दारोगा सीमा कुमारी के खिलाफ शिकायत मिली थी. सीमा कुमारी बेगूसराय के एक शख्स अनिल कुमार शाह से एक केस को सॉल्व करने के लिए रिश्वत मांग कर रही थी. शिकायत मिलने पर निगरानी की टीम ने मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया. इसके बाद जाल बिछाकर दरोगा सीमा कुमारी को 20 हजार रुपए घूस लेते हुए निगरानी ने रंगे हाथ पकड़ लिया.
Recent Comments