धनबाद(DHANBAD):गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगड़ा पंचायत के कलाडीह बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला का शव कुएं से बरामद किया गया. मृतका की पहचान शिखू देवी (पति- सोनू गोप) के रूप में की गई है. वह जियलगड़ा की रहने वाली थी और उसके पिता का नाम मधुसूदन गोप बताया जा रहा है.
तीन वर्ष पहले हुई शादी
जानकारी के अनुसार, शिखू देवी की शादी तीन वर्ष पहले सोनू गोप के साथ हुई थी. परिवारवालों का कहना है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था.कई बार पंचायती और मुकदमेबाजी भी हुई थी. इसी बीच सोमवार को महिला का शव कुएं में मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप
घटनास्थल पर पहुंची गोविंदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.एएसआई गिरधारी कुमार साहू ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है.निरीक्षण में यह पाया गया कि महिला ने फांसी लगाई थी, क्योंकि कुएं में आधी रस्सी लटकी हुई मिली, और आधी रस्सी महिला के गले में बंधी थी.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है, जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि 'सोनू को जेल होना चाहिए, हमें इंसाफ चाहिए.' फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments