टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बिल्ली और चूहे की आपस में कभी नहीं बनती है. दोनों एक दूसरे के दुश्मन माने जाते है. बिल्ली जब चूहे को देखती है तो उसका शिकार करने के लिए टूट पड़ती है.वही चूहा जैसा ही बिल्ली को देखता है अपनी दुम दबाकर भगाने लगता है. बिल्ली चूहे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसको देखकर लोग कह रहे है कि ये एआई वीडियो है. जिसमे एक बिल्ली काफी देर तक घात लगाकर चूहे का इंतजार करती है और सही समय देखते ही झपट पड़ती है.वीडियो में बिल्ली जिस तरह से चूहे का शिकार कर रही है उसको देखकर लोग कह रहे है कि ये असली वीडियो नहीं हो सकता है. यह AI वीडियो है.

लोगों को नहीं हो रहा है अपनी आंखों पर विश्वास

वही अगर वीडियो की सच्चाई की बात करें तो यह असली वीडियो है लेकिन बिल्ली का शिकार इतना ज्यादा सटीक है कि लोगों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है. जब आप वीडियो देखना शुरू करेंगे तो आप देखेंगे बिल्ली कमरे में कैसे घात लगाए बैठी है. वो बिल्कुल भी हिल-डुल नहीं रही कि कहीं चूहे उसे देखकर भाग न जाए. वहीं, चूहा फर्श पर धीरे-धीरे रेंगता हुआ इधर-उधर सूंघता फिरता नजर आता है. इसके बाद बिल्ली अटैकिंग मोड में आ जाती है और अगले ही पल चूहे पर झपट पड़ती है और उसे ki दबोच लेती है. हालांकि इस बीच चूहा भी उसके चंगुल से बचकर भाग निकलने की कोशिश करता है, लेकिन बिल्ली ने उसे जाने नहीं दिया.

बिल्ली चूहे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है

बिल्ली चूहे के इस वीडियो को वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम की आईडी से शेयर किया गया है.जो 26 सेकंड का है.अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है. वही उसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी कर रहे है.वही यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसे लोग पसंद भी कर रहे है.

वीडियो पर एक गई है कमेंट की बाढ़

वीडियो पर लोग भर भरकर कमेंट भी कर रहे है एक यूजर ने लिखा कि यह नेचर का परफेक्ट शिकार है.तो किसी ने कहा कि ये एआई का कमाल है. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, ‘AI हो या रियल, ये शिकार तो गजब का था’, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘नेचर ही असली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है’.जब ग्रोक (Grok) से पूछा कि ये वीडियो असली है या एआई, तो ग्रोक ने बताया कि ये असली वीडियो है.