गोपालगंज(GOPALGANJ):गोपालगंज से मानवता को शर्मसार करनेवाली खबर सामने आयी है, जहां शादी समारोह में शामिल होने गई एक नाबालिग लड़की को अगवा कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.और फिर ईट-पत्थर से उसका चेहरा कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई.आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए चेहरा तेजाब से जला डाला.घटना के बाद पूरे इलाके में बवाल मच गया है.
वारदात से ईलाके में दहशत
गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के लखराव गांव में एक नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है.16 वर्षीय राजवंती कुमारी का शव तालाब से बरामद हुआ है.चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और उस पर तेजाब डाला गया था.मृतका की पहचान जानकी नगर निवासी सुनील यादव की पुत्री के रूप में हुई है.राजवंती 23 मई को गांव में आई एक बारात में शामिल होने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों का कहना है कि शादी की भीड़ का फायदा उठाकर कुछ युवक जो हुस्सेपुर नवका टोला से आए थे, राजवंती को अगवा कर ले गए.लखराव मंदिर के पास तालाब किनारे उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई.हत्यारों ने सबूत मिटाने की नीयत से चेहरा तेजाब से जला दिया और शव तालाब में फेंक दिया.लोगों का आरोप है कि अगर पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो राजवंती की जान बच सकती थी.घटना के बाद भारी संख्या में लोग जुटे और हंगामा करने लगे.हालांकि मौके पर पहुंचे एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम से जांच कराने की बात कही है.
Recent Comments