बिहार(BIHAR): बिहार के सोनपुर मेला अपने आप में फेमस है. दूर-दूर से लोग यहां घूमने आते है, कहा जाता है कि यहां हर तरह की समान मिल जाती है. वहीं सोनपुर का मेला फिर चर्चा में है, दरअसल इस मेले में मुर्रा नस्ल का भैंसा आया है. इसे बनारस से एक किसान लेकर पहुंचा है. भैंसे का नाम राजा है, इसकी उम्र तीन साल है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. खास बात तो यह है कि यह भैंसा रोज दो बोतल बीयर पीता है. लेकिन शराबबंदी की वजह से उसे बीयर नहीं मिल रही. भैंसा के मालिक का कहना है कि बीयर न मिलने से भैंसे की चमक फीकी पड़ गई है. साथ ही वह थोड़ा सुस्त भी दिख रहा है.

दो करोड़ की भैंसा में खरीदने की अनंत सिंह ने जताई इच्छा 
वहीं, मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने इस भैंसे के मालिक रामजतन यादव से वीडियो कॉल पर बातचीत की और राजा नामक भैंसा को देखा. भैंसा के मालिक ने कहा, 'अनंत सिंह यहां छोटे सरकार के नाम से फेमस हैं. बड़े आदमी हैं, उनके अलावा ये भैंसा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं खरीद सकता है. इसकी कीमत करोड़ों में है, अगर अनंत सिंह इस भैंसा को नहीं खरीदे तो वापस ले जाना पड़ेगा. उसने कहा कि 'अनंत सिंह के करीबी किसान अनिल सिंह सोनपुर मेले में भैंस खरीदने आए थे. उन्होंने ही अनंत सिंह से वीडियो कॉल पर बात करवाई.

मेले में लाख की बेची जा रही भैसें
भैंसा के मालिक ने बताया, 'मेरे पास बनारस में भैंसों का खटाल है, 200 से अधिक भैंस है. यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है, यह हरियाणा और पंजाब में ज्यादा मिलता है. इस साल पहली बार सोनपुर मेले में दो भैंस और एक भैंसा लेकर आए हैं. दोनों भैसें 24 लीटर और 20 लीटर दूध देती है. रामजतन के मुताबिक, 'इनमें से एक भैंस की कीमत 5 लाख रुपए तो दूसरे की 3 लाख रुपए है.'