पटना(PATNA): राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके में राजद नेता राजकुमार राय उर्फ अल्ला राय की अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी है. इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. जिसमे साफ तौर पर अपराधी राजद नेता को दौड़ाकर गोली मारते हुए दिख रहे है.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
सूत्रों के मुताबिक, राजकुमार राय अपने चारपहिया वाहन से किसी काम से लौट रहे थे. घर पहुँचने से पहले गली में एक होटल से खाने का सामान लेने के दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने घात लगाकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वारदात के बाद घटनास्थल से 6 खोखा बरामद किए गए है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Recent Comments