भागलपुर (BHAGALPUR) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के सन्हौला प्रखंड के अरार पंचायत स्थित कांग्रेस के वशिष्ठ नेता पुर्व विधानसभा अध्यक्ष सदानंद सिहं की प्रतिमा का अनावरण किया एवं लाभुक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. इस अवसर पर लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से कुल 59 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजना के तहत किया है. मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजना के तहत 159 करोड़ के 16 योजना का शिलान्यास और 141 करोड़ की 43 योजना का किया है. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आशा कार्यकर्ताओ को हाथ जोड़ कर अभिवादन किया गया है. सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा सहित भागलपुर लोकसभा के तमाम विधायक सासंद सहित एनडीए के तमाम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री को देखने एवं सुनने को पहुचे थे.
इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय जनता और लाभुकों से संवाद किया और बिहार में एनडीए सरकार के तहत चल रहीं योजनाओं के बारे में लोगो को संबोधन किया. इस दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में महिला को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का काम एनडीए सरकार ने किया है. आज राज्य में बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है. हमारी सरकार ने पुरे बिहार में विकास की लहर कायम कर दी है और हर क्षेत्र में मे विकास हो रहा है.
कार्यक्रम में प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. साथ ही क्षेत्रवासियों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला.

Recent Comments