पटना (PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपने पुत्र निशांत कुमार के साथ राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित मंजू सिंह पार्क पहुंचे. जहां इस अवसर पर दोनों ने  मंजू सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नीतीश कुमार और पुत्र निशांत कुमार ने मंजू सिंह को दी श्रद्धांजलि 

मंजू सिंह, जिनकी याद में यह पार्क बनाया गया है, मंजू सिंह समाज सेवा और जनहित कार्यों के लिए जानी जाती थीं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर वर्ष इस मौके पर श्रद्धांजलि देने आते हैं, लेकिन इस बार विशेष बात यह रही कि उनके साथ उनके पुत्र निशांत कुमार भी इस मौके पर उनके उपस्थित रहे. बता दें निशांत कुमार राजनीति से दूरी बनाए रखते हैं, पर आज इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति ने लोगों का ध्यान खींचा.

मंजू सिंह का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा

पार्क परिसर में स्थानीय नागरिकों और जदयू कार्यकर्ताओं की इस मौके पर भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री के आगमन पर लोगों ने उनका स्वागत किया और मंजू सिंह के योगदान को याद किया. इस कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार ने संक्षिप्त रूप में मंजू सिंह के सामाजिक योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि "उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है. वहीं इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और पार्क क्षेत्र को पूरी तरह से सजाया गया है. नीतीश कुमार और उनके बेटे की यह सार्वजनिक उपस्थिति आने वाले राजनीतिक संकेतों के तौर पर भी देखी जा रही है, हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.