पटना (PATNA):बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो गए हैं. बता दे नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को होने वाली एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक में शामिल होंगे.जहां इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनावों के लिहाज़ से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.आपको बताए इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से राज्य के विकास और योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा करेंगे.साथ ही, राज्यों से फीडबैक भी लिया जाएगा ताकि आने वाले समय में नई योजनाएं और घोषणाएं की जा सकें.वही माना जा रहा है कि इस दौरान कुछ बड़ी घोषणाएं भी हो सकती हैं.
सीट बंटवारे जैसे विषयों पर भी बातचीत की संभावना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. यह पहला मौका है जब नीतीश कुमार लंबे अरसे बाद दिल्ली में किसी बड़ी बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं.ऐसे में यह दौरा राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.वही विशेष तौर पर चुनावी वर्ष को देखते हुए नीतीश कुमार की इस बैठक में भागीदारी से कई राजनीतिक संकेत भी निकाले जा रहे हैं. बता दे एनडीए की रणनीति, बिहार के लिए संभावित विकास योजनाएं और सीट बंटवारे जैसे विषयों पर भी बातचीत की संभावना जताई जा रही है.
Recent Comments