पटना(PATNA):बिहार के शिक्षकों के लिए राहत की खबर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अब शिक्षकों को तीन जिलों का विकल्प दिया जाएगा, जिससे वे अपनी पसंद के जिले में पदस्थापन पा सकें.
सीएम ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर किया ऐलान
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि अंतर जिला स्थानांतरण में शिक्षकों को आ रही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पदस्थापन की प्रक्रिया अब जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा की जाएगी, जिससे प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुगम हो सके.
बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की अपील
अपने X पोस्ट में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों और अभिभावकों से अपील करते हुए कहा बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें, चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है.इस फैसले से उन हजारों शिक्षकों को राहत मिलेगी जो वर्षों से स्थानांतरण की प्रक्रिया में फंसे हुए थे और अपने गृह जिले या पसंदीदा जिलों में पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे थे.सरकार के इस कदम को शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है.
Recent Comments