बाढ़ (BADH): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना अंतर्गत उमानाथ पहुंचने वाले हैं. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सीएम का कार्यक्रम दोपहर करीब 1:30 बजे निर्धारित है.
इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रमुख योजनाओं में उमानाथ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना, सती स्थान में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, तथा गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएँ शामिल हैं.
अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया है. अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की टीम सुबह से ही तैयारियों में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों में सीएम के आगमन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इन योजनाओं के पूर्ण होने के बाद बाढ़ क्षेत्र को धार्मिक व पर्यटन दृष्टि से एक नई पहचान मिलेगी और साथ ही स्थानीय नागरिकों को आधुनिक सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा.
Recent Comments