TNP DESK- बिहार के मधुबनी जिले में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां 3 लाख रुपये घूस लेते हुए एक सीआई को गिरफ्तार किया है. दाखिल खारिज करने के मामले में 20 लाख रुपया की मांग की गयी थी.जयनगर अंचल में तैनात अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.वह एक जमीन के दाखिल-खारिज के मामले में 20 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था, जिसमें से 3 लाख रुपये की पहली किस्त लेते हुए उसे उसके आवास के पास पकड़ा गया.
गिरफ्तारी के बाद अजय मंडल को पटना ले जाया गया
यह कार्रवाई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने डीएसपी सुजीत सागर के नेतृत्व में की.गिरफ्तारी के बाद अजय मंडल को पटना ले जाया गया.घटना के बाद जयनगर अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है.निगरानी टीम के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुआ था.
दाखिल खारिज के नाम पर हुई थी 20 लाख की डिमांड
आवेदन में उल्लेखित जानकारी अनुसार जयनगर अंचल के अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल के द्वारा किसी व्यक्ति से दाखिल खारिज के नाम पर 20 लाख रुपया में डील तय हुआ था जिसमें 3 लाख दिया गया. उसी क्रम में निगरानी की टीम अजय कुमार मंडल के किराया के मकान से 3 नकद राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. वहीं पूछताछ के क्रम में वरीय पदाधिकारी के संलिप्तता की बातें भी सामने आने की संभावना है. जिसकी जांच चल रही है.
Recent Comments