पटना(PATNA): बाेरिंग राेड चाैराहा मंदिर के पास का फायरिंग का एक वीडियाे तेजी से साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है. वायरल वीडियाे में दिख रहा है कि काले रंग की बुलेट पर सवार दाे युवक है. पीछे बैठे युवक चलती बाइक से दाे राउंड फायरिंग करते दिख रहा है. कहा जा रहा है कि वायरल वीडियाे 24 मई की सुबह की है. उसी 24 मई की शाम काे बाेरिंग कनाल राेड पर बिना नंबर के स्काॅर्पियाे पर सवार बदमाशाें ने 8 राउंड फायरिंग की थी.हालांकि हमारा चैनल इस वीडियाे की पुष्टि नहीं करता है.

पटना में बेलगाम हुए अपराधी

चर्चा है कि बुलेट सवार का जेपी गंगा पथ समेत समेत अन्य इलाकों में भी फायरिंग करते वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में बोरिंग रोड चौराहा स्थित मंदिर के पास कई लोग खड़े है.इसी दौरान बुलेट सवार दो युवक, जिसमें पीछे बैठा युवक पिस्टल से रूक-रूक कर दो फायरिंग करता है और तेज रफ्तार में निकल जाता है.