रांची (RANCHI): रांची में साइबर अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामलों में एक ठेकेदार और दो युवतियां ऑनलाइन ठगी का शिकार बनी हैं. तीनों ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

TMT छड़ सप्लाई के नाम पर ठेकेदार से 8 लाख की ठगी
कांके डैम रोड नंबर 02 के ठेकेदार विमला नंद तिवारी ने बताया कि पुल निर्माण कार्य के लिए वे ऑनलाइन TMT छड़ सप्लायर ढूंढ रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक वेबसाइट मिली, जिस पर भरोसा करते हुए उन्होंने ऑर्डर किया. आरोपियों ने विभागीय लेटरपैड और GST नंबर सहित फर्जी बिल भेजकर उनका विश्वास जीत लिया. ठेकेदार ने 26 अक्टूबर को बैंक ऑफ इंडिया बोकारो स्टील के नाम पर 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

रकम भेजने के बाद न तो माल मिला और न ही कॉल पर कोई सही जवाब. बैंक की मदद से पता चला कि पैसा मध्य प्रदेश के सकरा गांव वार्ड नंबर 02 के खाते में भेजा गया था. पुलिस को शक है कि यह ठगी गिरोह बाहर के राज्यों से काम कर रहा है.

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 1.23 लाख की ठगी
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि वह ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब खोज रही थी. इसी दौरान उसके WhatsApp पर एक नंबर से मैसेज आया, जिसमें Google Map Review का आसान काम देने की बात कही गई. बाद में उसे Telegram चैनल से जोड़ा गया. शुरू में उसे कुछ छोटे टास्क दिए गए और बदले में 3 हजार रुपये भी भेजे गए. इससे युवती को लगा कि काम असली है.

इसके बाद ठगों ने बड़े टास्क के लिए पैसे निवेश करने को कहा. धीरे-धीरे युवती ने 1.23 लाख रुपये भेज दिए. जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो उससे और पैसे जमा करने की मांग की गई. ठगी का एहसास होने पर युवती ने साइबर थाना में शिकायत की.

ऑनलाइन टास्क Scam में दूसरी युवती से 2.27 लाख की ठगी
लोअर वर्द्धमान कंपाउंड की 31 वर्षीय युवती भी इसी तरह के ठगी गैंग का शिकार बनी. उसे Telegram पर रितिका शर्मा नाम की ID से जोड़ा गया. शुरुआत में उसे Google Review के छोटे-छोटे काम दिए जाते थे और हर 10–15 मिनट में उसके खाते में थोड़ी राशि भेज दी जाती थी. इससे उसका भरोसा बढ़ गया.

इसके बाद बड़े टास्क के नाम पर उससे पैसे जमा करने को कहा गया. अधिक कमाई के लालच में युवती ने 2.27 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. कुछ समय बाद जब उसे कोई भुगतान नहीं मिला, तब उसे ठगी का पता चला.

पुलिस की जांच जारी, साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील
तीनों मामलों में साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में अनुमान है कि कुछ गिरोह मध्य प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से सक्रिय हैं. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब, टास्क और सामान सप्लाई जैसे मामलों में केवल भरोसेमंद और सत्यापित स्रोतों से ही संपर्क करें.