सीतामढ़ी(SITAMARHI): बिहार के सीतामढ़ी जिले मे पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ मे कपूर झा गैंग के तीन शूटर गोली लगने से जख्मी हो गए है. रविवार की देर रात जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीतामढ़ी पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई कर लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात कपूर झा गैंग के तीन सक्रिय शूटर राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान तीनों ने खुलासा किया कि उन्होंने ब्रमार्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष समेत हालिया घटनाओं में प्रयुक्त हथियारों को बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडारवा स्थित डोरा पुल के पास छिपा रखा है. 

तीनों बदमाशो के पैर मे गोली लगी है

पुलिस जब अभियुक्तों को लेकर बरामदगी के लिए मौके पर पहुंची, तो तीनों ने अचानक पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमे तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए. तीनों बदमाशो के पैर मे गोली लगी है. जिन्हे इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से दो लोडेड अवैध पिस्टल बरामद की गई है. 

खोखे और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली है

पुलिस अधिकारियों ने बताया के मौके से कुछ खोखे और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं, जिन्हें जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है.एसपी अमित रंजन ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है और इनके तार जिले के विभिन्न आपराधिक गिरोहों से जुड़े हुए है.उन्होंने बताया कि पुलिस अपराध पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और जिले में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है. पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी है.