बिहार(BIHAR): अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. लेकिन इस बार समय सीमा तय कर के उन्हे 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी मिली है.बता दे कि धमकी देने वाले ने व्हाट्सअप पर मैसेज किया है, जहां स्पष्ट तौर पर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकी दी गई है. इस मैसेज में 24 घंटे का समय देते हुए एक बड़ा ब्लास्ट दिखाया गया है.
धमकी के बाद पप्पू यादव ने सरकार को घेरा
वहीं व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव आज पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि पिछले ढेर महीने से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही है. उन्होंने कहा कि मैं धमकी की परवाह नहीं करता लेकिन कौन लोग धमकी दे रहे हैं, क्या मकसद है, किसके लिए काम कर रहे हैं, जेल के भीतर से धमकी क्यों मिल रही है. यह जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार मेरी सुरक्षा करें या ना करें कम से कम लोगों के सामने यह जरूर बताएं कि आखिर धमकी क्यों मिल रही है. इस बीच पप्पू यादव ने सरकार को धरते हुए कहा कि अगर सच बोलने की यही सजा है तो ऐसी सजा मैं हजार बार भुगतने के लिए तैयार हूं. मुझे जान की बिल्कुल भी परवाह नहीं है लेकिन सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि जेल के अंदर से कैसे धमकी मिल रही है. कभी विदेश से तो कभी देश के भीतर से यह धमकियां आखिर कौन लोग हैं, किसके सह पर यह सब हो रहा है.

Recent Comments