पटना(PATNA):दानापुर के पेठिया बाजार मे अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों को निशाना बनाया है.इस गोली बारी में एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.घायल युवक को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में ले लिया.वहीं घटना की जाँच में जुट गयी है.
दानापुर के ए एसपी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि दो लोगों को गोली मारी गई है.मृतक और घायल दोंनो का आपराधिक इतिहास है. जख़्मी का नाम रंजीत कुमार उर्फ़ दही गोप है जो पेठिया बाजार का ही रहनेवाला है.. जबकि इस घटना मे मृतक का नाम गोरख नाथ है. दही गोप को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. दही गोप के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज है.
Recent Comments