Tnp desk : बिहार में अपराधियों का तांडव काफी बढ़ गया है, आए दिन लूट–पाट, चोरी, हत्या करने की खबरें आते रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया. जहां अपराधियों ने गाड़ी धुलवाने गए एक  युवक को गोली मारकर फरार हो गये. इस वारदात को बाइक सवार चार अपराधियों ने दिन दहाड़े अंजाम दिया. घटना छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सैनिक कार केयर की है.

अंधाधुंध फायरिंग

उत्सव नाम का युवक गाड़ी धुलवाने के लिए गया था . इस दौरान ही उस पर अंधाधुंध फायरिंग की गई. फायरिंग में उत्सव के पीठ और गर्दन में गोली लगी. घटना को अंजाम देते ही अपराधी वहाँ  से भाग खड़े हुए. इस बाद उतस्व को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बेहतर इलाज के लिए पटना के अस्पताल में रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई . 

केस हुआ दर्ज

इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप है. उत्सव गड़खा थाना क्षेत्र के मेहीया फोरलेन के नजदीक गाड़ी धुलवाने आय़ा था. तब ही चार बाइक सवार में साथ दो ने गोलियां चलाई. इस खबर के लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. मौका ए वारदात से तीन गोली के खोखे मिले और कई सारे साक्ष्य भी इकट्ठे किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई और वारदात की हकीकत जानने में जुट गई है.