हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर स्थित राघोपुर प्रखंड में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. नदी के उफान के कारण निचले इलाकों में तेजी से बाढ़ का पानी फैल रहा है, जिससे स्थिति दिन-प्रतिदिन भयावह होती जा रही है.

सड़कें जलमग्न, संपर्क मार्ग टूटे

बाढ़ के कारण कई इलाकों की मुख्य सड़कें पानी में डूब चुकी हैं, जिससे गांवों का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया है. कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 29 के निकट, तेज बहाव के कारण सड़क कटाव की बड़ी घटना सामने आई है. इस कटाव के चलते कई गांवों के लोगों को अब मुख्य सड़क तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राघोपुर में हालात गंभीर, ऊंची जगहों की ओर पलायन

राघोपुर के अनेक गांवों में बाढ़ का पानी घरों तक पहुंच चुका है. ग्रामीण अब ऊंची जगहों की ओर शरण लेने को मजबूर है. स्कूल, पंचायत भवन और सामुदायिक भवन जैसी सार्वजनिक जगहों को अस्थायी शरणस्थली के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.रोजमर्रा की जरूरतें जैसे पेयजल, भोजन और चिकित्सा सहायता की उपलब्धता भी बाधित हो चुकी है.

बाढ़ राहत के नाम पर प्रशासन की सुस्ती

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक प्रशासनिक मदद सीमित और असंगठित रूप में ही पहुंच रही है.नावों की संख्या कम है, राहत शिविरों की व्यवस्था कमजोर है और पीड़ितों तक सरकारी सहायता समय पर नहीं पहुंच रही है.

ग्रामीणों की अपील हमें तत्काल मदद चाहिए

बाढ़ प्रभावित लोगों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि गांवों तक राहत सामग्री और नावें तत्काल पहुंचाई जाएं.संपर्क मार्ग की मरम्मत की व्यवस्था की जाए.स्थायी राहत शिविर स्थापित कर चिकित्सा व खाद्यान्न की व्यवस्था की जाए.