लखीसराय(LAKHISARAI):इन दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है,इसके खिलाफ लोग विरोध मार्च कर रहे है,वहीं इस पर काफी राजनीति भी हो रही है, लेकिन बिहार के लखीसराय जिला में इसका विरोध करते हुए आरजेडी के कुछ नेताओं ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये.जिसका वीडियो भी सामने आया है.

तेजस्वी के नेता लगाने लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे

आपको बताये कि अंतर्गत सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय में"आतंक के विरुद्ध एकजुटता का संदेश देते हुए महागठबंधन और राजद के नेताओं ने पाकिस्तान का विरोध किया,लेकिन जब नारा लगाने लगे तो लगा दिया पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे. पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों की स्मृति में लखीसराय  सूर्यगढ़ा के हॉस्पिटल के पास शहीद चौक से एक कैंडल मार्च निकाला गया.हज़ारों की संख्या में आमजन, युवा, कार्यकर्ता इस मौन श्रद्धांजलि में सम्मिलित हुए.इस मार्मिक क्षण पर सभी ने मृतकों की पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट संघर्ष का संकल्प लिया.लेकिन पाकिस्तान मुर्दाबाद की जगह  पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने लगे.

पढ़ें सफाई में आरजेडी ने क्या कहा

वहीं राजद नेता प्रेम सागर चौधरी ने बताया कि यह केवल एक मार्च नहीं, बल्कि मानवता के पक्ष में और नफ़रत के खिलाफ़ एक आवाज़ है औऱ जो भी पाकिस्तान के पक्ष में नारे बाज़ी हुआ वो वामपंथी नेता द्वारा गलती से टंग स्लीप हो गया.जिसे मै रोका भी हूँ.हिंदुस्तान जिंदाबाद है औऱ जिंदाबाद रहेगा.