मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):गोआ की पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय मृदुला सिन्हा के मूर्ति का अनावरण करने बिहार के महामहिम राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे.जहां जिला के भीम राव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुज़फ्फरपुर में पूर्व राज्यपाल गोआ सह मुज़फ़्फ़रपुर निवासी स्वर्गीय मृदुला सिन्हा का मूर्ति लगाया गया है.जहां अनावरण के दौरान महामहिम भावुक हो गये.
पढ़ें अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा
महामहिम ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि जब मैं गोवा में मंन्त्री पद का शपथ ग्रहण कर रहा था. तब मृदुला जी ने ही मुझे शपथ दिलाया था. शपथ ग्रहण के कुछ ही दिन बाद मेरी माता जी का देहावसान हो गया. माँ के देहावसान के बाद जब भी मैं उनसे मिला डॉक्टर साहब और वे मुझसे परिवार और स्वास्थ्य संबंधी हाल चाल पूछते रहते थे. मुझे ऐसा लगता था कि वह हमारी दूसरी माँ हैं.

Recent Comments