कटिहार(KATIHAR):बिहार के कटिहार जिला में क भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां कुरसेला थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 2 गंभीर रुप से घायल है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया की ओर से बारात से लौट रहा स्कॉर्पियो कटिहार के चांदपुर सड़क स्थित मकई के ढेर पर चढ़ गया है जिससे अनियंत्रित हो जाने से भीषण सड़क दुर्घटना हो गया.

घायलों का अस्पताल में चल रहा है ईलाज

घायलों का इलाज समेली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है और स्थिति गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों की टीम हायर सेंटर की रेफर कर सकती है. दुर्घटना स्थल पर सूचना के बाद पुलिस पहुंच चुकी है और घायलों को एवं मृतक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली पहुंच चुकी है.

इस वजह से हुआ हादसा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बारातियों से भारी गाड़ी को भीषण टक्कर मार दी,  जिसमे 8 लोगों की मौत हो चुकी है और दो की ही हालत गंभीर है.