बक्सर(BUXER): बिहार के बक्सर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जहां औद्योगिक थाना क्षेत्र के वीर कुँवर सिंह सेतु पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, तो वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी.जिससे ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया.घटना स्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया.दोनों तरफ ट्रकों की लंबी कतार लग गयी.

ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में तीन की गई जान

वहीं हादसे के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया. ट्रैफिक डीएसपी रजिया सुल्ताना और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पोकलेन मशीन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को हटा कर पुल पर यातायात बहाल किया गया. लोगों की मानें तो ट्रक और ट्रैक्टर दोनों उत्तर प्रदेश से बिहार की ओर आ रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में टक्कर मारी.जिससे ये भयावह हादसा हुआ.

पुलिस मृतकों के शव की पहचान करने में जुटी है

वहीं हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि मृतकों में ट्रक चालक और ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर शामिल हैं. मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.