मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): शराबबंदी होने के बावजूद भी बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी है. आए दिन अवैध शराब पुलिस के हाथों लगते रहती है. ऐसे में नया साल आने वाला है और इस जश्न के लिए भारी मात्रा में शराब की तस्करी की जा रही है. इसी बीच मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग को एक भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग को विदेशी शराब की एक बड़ी खेप हाथ लगी है. साथ ही तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. दरअसल, गुप्त सुचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने देवरिया थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर एक ट्रक को रोका. ट्रक 109 कार्टून विदेशी शराब से भरा हुआ था.

दरअसल, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेशी शराब की एक बड़ी खेप मंगवाई गई है. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए मौके पर छापेमारी की. इस छापेमारी में एक ट्रक, एक वैगनआर, 109 कार्टून शराब के साथ तीन कारोबरियों को गिरफ्तार किया गया. बरामद शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताया गया है.

वहीं, उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. देवरिया थाना इलाके के माई स्थान के पास ट्रक से शराब उतारकर वैगनआर से अलग ले जाने का प्लान था. इस कार्रवाई में वैशाली के दो और उत्तरप्रदेश के एक कारोबारी की गिरफ्तारी की गई है.

रिपोर्ट: ऋषिनाथ