पटना (PATNA) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आदिवासी राजनीति के पुरोधा शिबू सोरेन (गुरुजी) के अंतिम संस्कार के अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भावुक होकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं है. उन्होंने कहा, “तेजस्वी वहां गए हैं, लेकिन गुरुजी की बहुत याद आ रही है. वह हमारे मित्रों के मित्र थे और अब हमारे बीच नहीं हैं, यह बहुत दुखद है.”

लालू यादव ने गुरुजी को राजनीतिक और सामाजिक जीवन में एक मूल्यनिष्ठ और संघर्षशील व्यक्तित्व बताया है. उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन का जाना सिर्फ झारखंड के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है. 

तेजस्वी को चुनाव आयोग का नोटिस और नीतीश की घोषणाओं पर चुप्पी :
वहीं जब उनसे तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग द्वारा जारी नोटिस और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चुनावी वर्ष में की जा रही घोषणाओं के बारे में सवाल पूछा गया, तो लालू यादव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनके इस रवैये को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. 

ज्ञात हो कि चुनाव आयोग द्वारा हाल ही में तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा गया है, जिस पर उन्होंने कहा था कि वे जवाब देंगे और आयोग के रवैये पर सवाल भी उठाए थे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार घोषणाएं कर रहे हैं, जिसे विपक्ष चुनावी स्टंट करार दे रहा है. हालांकि, लालू यादव ने इन दोनों संवेदनशील मुद्दों पर किसी भी तरह की राजनीतिक टिप्पणी करने से परहेज़ किया और पूरी तरह से गुरुजी को श्रद्धांजलि देने पर केंद्रित रहे.