पटना(PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन 20 मई को भारत बंद करेगा. विधानसभा चुनाव को लेकर आज पटना के आशियाना दीघा में महागठबंधन की हुई. इस बैठक में इंडिया गठबंधन के बीच एक आम राय बनी. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस, तीनो वाम दल के अलावा विकासशील पार्टी के शीर्ष नेतृत्वकर्ता मौजूद रहे. इसके अलावा इन दलों के जिलाध्यक्ष, महासचिव स्तर के अधिकारी के साथ विधायक सांसद राज्यसभा सांसद विधान पार्षद को भी इस बैठक में बुलाया गया था. इस बैठक का उद्देश्य सभी दलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, ताकि मुख्य मुद्दों को उठाया जा सके.

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने क्या कहा

बैठक समाप्ति के बाद राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हमारा गठबंधन सभी 243 सीटों पर काम करेगा, क्योंकि गठबंधन चुनाव लड़ रहा है, कोई पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है. उन्होंने कहा कि 20 मई को हम श्रम न्यायालयों के खिलाफ हड़ताल करेंगे और यह पूरे देश में होगा और पूरा भारत गठबंधन इसका समर्थन करेगा.

 पढ़ें मनोज झा ने जाति जनगणना पर क्या कहा

मनोज झा ने कहा हमने जाति जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार को मजबूर किया, यह बहुत आश्चर्यजनक है कि एनडीए के एक वरिष्ठ नेता कहते हैं कि जाति जनगणना के आंकड़े सामने नहीं आएंगे, हमारा सवाल यह है कि क्या जाति जनगणना के आंकड़े हमारे ड्राइंग रूम के लिए है.