पटना/समस्तीपुर - बिहार के समस्तीपुर का एक लाल इतिहास रच गया है.इतनी कम उम्र में आईपीएल टूर्नामेंट खेलने वाला वह देश का सबसे युवा खिलाड़ी बन गया है. समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी अभी पूरी तरह से 14 साल के भी नहीं हुए हैं. लेकिन अपने टैलेंट की बदौलत उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन में जगह बना ली है. समस्तीपुर में लोग काफी खुश दिख रहे हैं. वैसे पूरा बिहार ही वैभव सूर्यवंशी पर गर्व कर रहा है. वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी का कहना है कि संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को क्रिकेट में आगे बढ़ाने का प्रयास किया.इस काम में उनके कोच ने काफी मदद की.

आईपीएल 2025 के लिए किसने बोली लगाई है वैभव सूर्यवंशी पर
सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए मेगा आक्शन हुआ.दो दिनों तक हुए इस आक्शन यानी नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने अलग-अलग खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार की.अधिकांश भारतीय खिलाड़ियों पर इस बार दांव लगाए गए हैं.बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी पर राजस्थान रॉयल ने पैसों की बारिश की. 1 करोड़ 10 लाख में उन्हें खरीदा गया है. वैभव के लिए बेस प्राइस 30 लाख रखी गई थी. वैभव सूर्यवंशी ने अंदर-19 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक भी जुड़े हैं.12 साल की उम्र में रणजी मैच खेलने वाले वैभव आराम से ही अपने बल्ले से रनों की बारिश करते रहे हैं. उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2025 सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा है.

Recent Comments