भागलपुर(BHAGALPUR): सनातन धर्म में बड़े भाई को राम और छोटे भाई को लक्ष्मण  का रुप माना जाता है. जहां भाई-भाई में इतना ज्यादा प्यार होता है, कि दोनों एक दुसरे के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाते है, लेकिन कलयुग के इस दौर में भाई ही भाई का सबसे बड़ा दुश्मन बन बैठा है, जहां छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों एक दुसरे के खून के प्यासे बन जाते है, हद तो तब हो जाती है जब वो एक दुसरे की जान तक ले लेते है, एक ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर जिले से सामने आया है, जहां एक भाई ने दूसरे भाई की सुपारी देकर हत्या करवा दी है.

पढ़ें पूरा मामला

आपको बताये कि ये दिल दहला देनेवाली घटना भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया बाजार स्थित हड़िया पट्टी की है, जहां 4 मई को किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड की साजिश विनय के सगे भाई विपिन गुप्ता ने रची थी पुलिस के अनुसार, पारिवारिक विवाद और पैसों को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से मतभेद था, जिसकी वजह से विपिन गुप्ता ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर अपने भाई की हत्या करवाई.

पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या कहा

नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. इस टीम में बिहपुर के अंचल निरीक्षक, नवगछिया थाना अध्यक्ष, डीआईयू टीम समेत अन्य थानों के अधिकारी शामिल थे. पुलिस टीम को तीन हिस्सों में बांटा गया था पहली टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण किया दूसरी टीम ने गुप्त सूचना और आसूचना एकत्र की तीसरी टीम ने गिरफ्तारियों के लिए लगातार छापेमारी की लगातार 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने नकाबपोश शूटर की पहचान तेतरी थाना क्षेत्र में रहनेवाले मुकेश झा के रुप में हुई.

आरोपियों ने जुर्म किया कबूल

 घटना के महज 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी अनमोल पासवान को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और पुलिस रिमांड पर लिया गया.वहीं  हथियार भी बरामद किया गया.वहीं सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है.पुलिस ने मृतक के भाई विपिन गुप्ता को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है